Breaking News

तीन बड़े चैनलों के पत्रकारों सहित पांच मीडियाकर्मी गिरफ्तार

मीडिया            May 23, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोगों के साथ मारपीट के आरोप में पांच पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक शख्स जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि पत्रकारों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। अंग्रेजी न्यूजपोर्टल ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक खबर के मुताबिक, मामला पश्चिम मेदनीपुर का है, जहां शनिवार को सभी पत्रकार एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी वहां खड़े लोगों ने चुनाव में उनके न्यूज चैनल की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। इसके बाद दोनों गुटों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इस मारपीट में देबराज राय नाम के एक शख्स की टांग टूट गई। घटने में शामिल स्थानीय लोगों ने मीडियाकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी और स्थानीय नेताओं से कहलवाकर सबको हिरासत में लेने का दबाव बनाया। इसके बाद पुलिस ने 5 मीडियाकर्मियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा उसमें ‘एबीपी’ के जर्नलिस्ट अमिताभ रथ और विडियो जर्नलिस्ट आलोक, ‘ईटीवी’ के राजू सिंह, ‘24घंटा’ के सौरव चौधरी, और ‘आजतक’ के देबिन तिवारी शामिल थे। पुलिस ने इन सभी पर संयम खोने के लिए धारा 341, इरादतन खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने के लिए धारा 326, गैर इरादतन हत्या की कोशिश के लिए 308, अपराधिक धमकी के लिए धारा 506 और समूह बनाकर किसी अपराध को अंजाम देने के लिए धारा 34 लगाई है। गिरफ्तारी के बाद रविवार को वहां की स्थानीय कोर्ट ने सभी को जमानत पर छोड़ दिया। वहीं, अपनी सफाई में ‘24घंटे’ के जर्नलिस्ट सौरव चौधरी ने कहा कि उन्होंने खुद जाकर पुलिस में सरेंडर किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे स्थानीय लोग शराब के नशे में अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे और विरोध करने पर सब लोगों ने उन समेत बाकी पत्रकारों पर हमला कर दिया। उनका कहना है कि देबराज की टांग वहां हुई धक्का-मुक्की में गिरने से टूटी थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि पत्रकारों की तरफ से उनके पास कोई शिकायत नहीं आई, वहीं पत्रकारों का कहना है कि वे लोग शिकायत करने गए थे पर टीएमसी पार्टी के दवाब में पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। इनपुट समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments