Breaking News

दिल्ली में नहीं बनेगी विज्ञापन निगरानी समिति

मीडिया            Sep 22, 2016


ओम थानवी। दिल्ली सरकार से आज फ़ोन आया कि विज्ञापनों की निगरानी समिति का जो मैं अध्यक्ष बनाया गया था, वह समिति अब काम नहीं करेगी। यानी मैं बरी हुआ। वैसे समिति के गठन की घोषणा के साथ ही जब भक्तों ने हल्ला किया कि मुझे 'आप' सरकार से "पुरस्कार" मिल गया है, मैंने इस झमेले से बरी होने के लिए केजरीवाल को धर्मशाला फ़ोन किया था जो विपश्यना के लिए गए हुए थे। उनके सचिव से बात हुई। फिर एक आप नेता ने फ़ोन कर कहा, तुरंत मेरे हटने का लोग ग़लत अर्थ लगाएँगे। पिछले सप्ताह हिंदी अकादमी में संस्कृति मंत्री के कारण लेखकों और ख़ुद अकादमी अध्यक्षा का अपमान हुआ तो विरोध में मैंने संचालन समिति से त्यागपत्र दे दिया। इस बार किसी को बताए-सुने बग़ैर। पर इस बात का आज की सूचना से कोई लेना-देना नहीं है। जिन अफ़सर ने फ़ोन किया, उनके मुताबिक़ केंद्र सरकार ने विज्ञापन समिति के गठन में अड़ंगा डाला है। हालाँकि पहले केंद्र ने ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप समिति गठित करने को कहा था। जो हो, एक बोझ हल्का हुआ। और मैं झंझटमुक्त। अब मैं केजरीवाल सरकार की तारीफ़ - जब ज़रूरी लगे - बग़ैर संकोच कर पाऊँगा! आलोचना तो करता ही रहता हूँ। फेसबुक वॉल से।


इस खबर को शेयर करें


Comments