Breaking News

दोहरी जिम्मेदारी:पत्रकार बच्चे को साथ ले गई काम पर

मीडिया, वामा            Apr 12, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मिस्र की एक टीवी पत्रकार लामिया हामदीन अपने बेटे को काम पर ले गईं.इतना ही नहीं जब वो काहिरा की सड़कों पर लोगों का इंटरव्यु ले रही थीं तब भी उनका बेटा गोद में ही था। जब उनकी ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर आई तो कुछ ने उनकी खिंचाई की तो कुछ उनके समर्थन में उतर आए।कुछ लोगों ने कहा कि ये काम करने का तरीका नहीं है तो कुछ ने तो उन्हें नौकरी तक से निकालने की मांग कर डाली। हालांकि लामिया ने अल—वतन न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि एक कामकाजी मां होने के नाते उन्होंने वहीं किया जो उन्हें करना चाहिए था. उनकी आलोचना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा बेटा बीमार था और मुझे कुछ ज़्यादा देर काम करना पड़ गया। उन्होंने कहा, ''ऐसे में मैं उसे उसकी नर्सरी से जाकर ले आई. उसे और कहीं कैसे छोड़ देती। लोगों ने लामिया की तुलना इटली की नेता लीसिया रॉनज़्यूली से की।लीसिया 2010 में अपनी बेटी को काम पर लेकर जाती थीं.एक समर्थक ने कहा कि लामिया एक 'आदर्श मां' है.वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा, लामिया अपना काम करने के साथ—साथ मां की भूमिका भी अदा कर रही थीं। जो लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं वो उनसे कहीं अधिक मज़बूत हैं।'


इस खबर को शेयर करें


Comments