Breaking News

नया खुलासा:स्टार इंडिया CEO की बहन नहीं बेटी थी शीना बोरा

मीडिया, वामा            Aug 26, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार की गईं इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी को उन दोनों के रिश्ते के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं थी। उधर मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने इंद्राणी से कल इस सिलसिले में पूछताछ की थी। उन्होंने शीना बोरा के बारे में बताया कि शीना की हत्या गला घोंट कर की गई और बाद में उसके शव को जला दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने इस बात की भी पुष्टि की कि जिन तीन लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया उन्हें गिरफ़्तार किया जा चुका है- इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय। श्री मारिया ने कहा कि मामले की और छानबीन जारी है। स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी ने तेरह साल पहले स्टार इंडिया में ही एचआर अधिकारी रहीं इंद्राणी मुखर्जी से शादी की थी। ये दोनों की दूसरी शादी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस के ज़रिए ही पता चला है कि शीना बोरा इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थीं। पीटर मुखर्जी ने बीबीसी से कहा कि शीना बोरा से उनका परिचय इंद्राणी की बहन के रूप में कराया गया था। दूसरी ओर इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को बुधवार को कोलकाता में गिरफ़्तार कर लिया गया। तीन घंटे चली पूछताछ के बाद उन्हें तथ्य छुपाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया। पीटर मुखर्जी ने कहा, "हमारी शादी 2002 में हुई थी. उस वक़्त मुझे बताया गया था कि शीना तथा मिखाइल इंद्राणी के छोटे बहन भाई है। दोनों इंद्राणी को दीदी बुलाते थे और वह भाई-बहन की तरह रहते थे। मुझे कभी यह शक भी नहीं हुआ कि इंद्राणी ने मुझसे झूठ बोला है।"उन्होंने स्वीकार किया कि पहले शादी से उन्हें जो बेटा है उसके संबंध शीना बोरा से थे। उन्होंने कहा, "मैं यह जानता था कि मेरे बेटे और शीना के बीच संबंध है। और वह एक साथ रहते है। चूँकी दोनों बालिग़ थे, मैंने कोई ऐतराज़ नहीं जताया। लेकिन इंद्राणी तथा उनके माता-पिता को इस संबंध से आपत्ति थी। " तीन साल से शीना से कोई संपर्क न होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "शीना से मेरी रोज़ बातचीत नहीं होती थी। उसके बारे में सिर्फ़ इंद्राणी के ज़रिए पता चलता था। शीना के कथित तौर पर अमरीका जाने के बाद कभी-कभार इंद्राणी उसके हालचाल के बारे में बता दिया करती और मैं उसपर विश्वास कर लेता।" उन्हीने कहा, "इतने सालों तक मैं समझता रहा कि शीना इंद्राणी की बहन है। वह मुझे जीजू बुलाती थी।"उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने एक बार उनसे कहा था कि शीना इंद्राणी की बेटी है, लेकिन उन्होंने विश्वास नहीं किया था। पीटर ने बताया कि अब पुलिस पूछताछ में इंद्राणी ने क़बूल किया है कि शीना उन्हीं की बेटी हैं। उन्होंने कहा, "पुलिस के पुष्टि करने से पहले तक मैं शीना को इंद्राणी की बहन ही समझ रहा था ।" इस ख़ुलासे के बाद शीना बोरा हत्या मामले में नए तथ्य उजागर हो रहे हैं। शीना की हत्या क्यों की गई अभी ये स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक़ शीना को जलाकर मारने के बाद इंद्राणी और उनके ड्राइवर राकेश ने उसका शव लोनावला में एक फ़ार्महाउस के पीछे फेंक दिया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments