Breaking News

नोटबंदी के दौर में बिजनेस अख़बारों का हाल

मीडिया            Dec 22, 2016


रवीश कुमार।
कुछ दिन पहले फाइनेंशियल एक्सप्रेस में एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन दीपक पारिख का बयान छपा था कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगेगा। आज इकोनोमिक टाइम्स में आई सी आई सी आई के पूर्व चेयरमैन के वी कामथ का बड़ा सा इंटरव्यू छपा है कि नोटबंदी के कारण अगले छह महीने में ब्याज़ दर में एक प्रतिशत की कमी आ जाएगी। बचत खातों पर बैंक ब्याज़ दरों में कटौती करेंगे। मतलब जिन्हें घर लेने के लिए लोन लेना होगा उन्हें एक प्रतिशत कम पर ब्याज़ मिलेगा और जिन्होंने बचत पर भरोसा किया है उन्हें कम ब्याज़ से काम चलाना होगा। इन बैंक गुरुओं के बयान को ग़ौर से पढ़िये। एक समय में ऐसी बात करते हैं जैसे अर्थ सत्य यही है। ब्याज़ का उतार-चढ़ाव नोटबंदी से इतना ही जुड़ा हुआ है तब तो इसे रूटीन तौर पर किया जा सकता है। कामथ जी इसे सकारात्मक असर बता रहे हैं। यही गारंटी दे देते कि नोटबंदी के बाद अब लोन के लिए ब्याज़ हमेशा के लिए सस्ता होने वाला है। शार्ट टर्म और लांग टर्म की झांसेबाज़ी कम होनी चाहिए।



इस खबर को शेयर करें


Comments