Breaking News

पत्रकार आरती वैष्णव मामला:जमानत मिली,मगर नहीं मिला घर गृहस्थी का सामान

मीडिया, वामा            Sep 26, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया की महिला पत्रकार आरती वैष्णव व उनका परिवार घर गृहस्थी की सामग्री के बगैर जीवन यापन करने को मजबूर है .एसडीएम खरसिया व नगर प्रशासन से बार—बार उनकी सामाग्री सुपुर्द करने की गुजारिश पीड़ित परिवार द्वारा करने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि पत्रकार दम्पत्ति को एक महीने पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है बावजूद इसके उनका सामान वापस नहीं किया जा रहा है। पत्रकार परिवार का आरोप है कि उनकी उनकी गैर मौजूदगी में तत्कालीन सीएमओ कृष्णा खटिक व प्रशासन के आला अफसरों की उपस्थिति में उनके घर गृहस्थी का सारा सामान लूट लिए जाने का अंदेशा है। पत्रकार आरती ने बताया कि गहने जेवर सहित करीब दस लाख के कीमती सामान सहित तमाम दैनिक उपयोगी सामान उनकी गैर मौजूदगी में लूट लिया गया। पीडित पत्रकार परिवार मानवाधिकार आयोग ,कलेक्टर रायगढ़ व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनका सामान लूटने वालों के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाही की मांग करेगा इस संदर्भ में सीएमओ नगरपालिका खरसिया अभिताभ शर्मा का कहना है कि एसडीएम से बात नहीं हो पाई है अगर आदेश आया तो सामान वापस कर दिया जायेगा। उधर एसडीएम मरकाम से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ज्ञातव्य है कि सीएमओ से विवाद के चलते आरती वैष्णव का घर तोड़ दिया गया था और उन्हें पति सहित जेल भेज दिया गया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments