Breaking News

प्राइवेसी ब्रेक के आरोप में फेसबुक पर मुकदमा

मीडिया            May 21, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। फेसबुक पर प्राइवेसी ब्रेक करने को लेकर अमरीका में मुकदमा दायर किया गया है। फेसबुक पर आरोप है कि उसने निजता से संबंधित कानूनों का उल्लंघन किया है। तकनीकी वेबसाइट द वर्ज में दी गर्इ जानकारी के मुताबिक यह मुकदमा नार्दन कैलिफोर्निया जिला अदालत में दायर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि फेसबुक साइट के निजी मैसेज प्रणाली से भेजे गए मैसेज के लॉगिंग यूआरएल की स्कैनिंग करता रहा है, जो इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन प्राइवेसी एक्ट और कैलिफरेनिया इनवेसन ऑफ प्राइवेसी एक्ट का उल्लंघन है। तकनीकी वेबसाइट द वर्ज ने यह जानकारी दी है। शिकायतकर्ता का दावा है कि फेसबुक लगातार विज्ञापन के लिए उन यूआरएल को स्कैन करता रहता है ताकि यूजर्स को टार्गेटिड विज्ञापन भेज सके। इसके अलावा फेसबुक स्कैन करने से मिले आंकड़ों को सर्च इंजनों के पहुंच में आने लायक तरीके से सुरक्षित रखता है। इधर फेसबुक का कहना है कि वह निजी मैसेज को थोक में स्कैन करती है और यूआरएल आंकड़ों का केवल इकट्ठा इस्तेमाल करती है। फेसबुक ने इन आंकड़ों को 'द न्यूयार्क टाइम्स द्वारा सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों की सूची के प्रकाशन जैसा' बताया है। गुमनाम ढंग से एकत्रित किए गए ये समग्र आंकड़े केवल सूचना की लोकप्रियता के संकेत के लिए प्रयोग किए जाते हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments