Breaking News

प्रेमी जोड़े की मदद करने वाले पत्रकार की हत्या

मीडिया            May 12, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक युवती की मदद के लिए सामने आए पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार अजमल जोइया का गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने एक प्रेमी जोड़े को शादी करने में मदद कर रहा था। खबरों के मुताबिक अजमल के रिश्ते में एक लड़की परिवार की रजामंदी के बगैर वो प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। और उसके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। जिसके बाद लड़की ने अजमल में मदद मांगी और अजमल ने दोनों का मिलाने का फैसला कर लिया। अजमल ने जिला प्रशासन से इस प्रेमी जोड़े को मिलाने में मदद करने की अपील की थी। अजमल का ये कदम लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरा, जिसके बाद पंजाब के लोधरन में अजमल अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहा था कि उसपर गोलियों की बौछार कर दी गई। हमले में अजमल की मौत हो गई जबकि उसका भाई जख्मी है। हत्या का आरोप लड़की के परिवार वालों पर है। पुलिस ने हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। इस हत्या के खिलाफ पत्रकारों ने मार्च निकालकर सुरक्षा की मांग की। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पत्रकारों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments