Breaking News

फर्जी टीम का कारनामा है ये पोस्ट,फेसबुक ने कहा प्राईवेसी को लेकर निश्चिंत रहें यूजर्स

मीडिया            Jul 01, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। फेसबुक पर आजकल एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें लोग चेतावनी दे रहे हैं कि फेसबुक जल्द ही आपकी सभी पुरानी तस्वीरें सार्वजनिक करने वाला है। और ऐसा करने से रोकने के लिए ऑनलाइन कैंपेंन तक चल रहे हैं। पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। फेसबुक ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहा है। फेसबुक पर वायरल हो रहे मैसेज में कथित तौर पर एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है। इसे बताया जा रहा है कि फेसबुक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है, जो आज से ही लागू होने वाला है। इस मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि अगर आप अपनी तस्वीरों को सार्वजनिक होने से रोकना चाहते हैं, तो आप इस मैसेज को अपनी प्रोफाइल पास साझा करने की जगह कॉपी-पेस्ट करके फैलाएं। इसमें आईटी की कई धाराओं के उल्लंघन का भी उल्लेख किया जा रहा है। फेसबुक नहीं कर रहा आपकी तस्वीरें सार्वजनिक, वायरल मैसेज की ये है हकीकत! फेसबुक पर आजकल एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें लोग चेतावनी दे रहे हैं कि फेसबुक जल्द ही आपकी सभी पुरानी तस्वीरें सार्वजनिक करने वाला है। बहरहाल, ये सब एक फर्जीवाड़ा है। और ऐसे किसी भी डर या बहकावे में आप को नहीं आना है। ये सब पोस्ट वायरल कराने वाले फर्जी लोगों का कारनामा है। फेसबुक वैसे भी लोगों की प्राइवेसी को लेकर खासी सावधानी बरत रहा है। फेसबुक ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कॉपी-पेस्ट करने वाला ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इसपर भरोसा न करें। आप सबके पास अपने कंटेंट की प्राइवेसी को कंट्रोल करने के लिए सेटिंग्स हैं। आप अगर अपनी प्राइवेसी को लेकर अब भी परेशान हैं, जो आपको फेसबुक प्राइवेसी गाइडलाइन पर जाकर अपनी सारी समस्याएं सुलझा लेनी चाहिए।


इस खबर को शेयर करें


Comments