ममता यादव।
मैं रोया परदेश में भीगा मां का प्यार
दिल ने दिल से बात की बिन चिट्ठी तार
मरहूम शायर निदा फाजली की ये लाईनें बहुत कुछ बता जाती हैं उन लोगों के बारे में जो अपना शहर अपना गांव छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर बस जाते हैं। कामयाबियों के पीछे भागते—भागते एक समय आता है जब इंसान का मन अपनी जड़ों, अपनी संस्कृति की ओर लौटने को छटपटाने लगता है मगर लौट नहीं पाता। लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो विरली राह चुनते हैं अपनी क्षेत्र,अपनी संस्कृति और अपनी बोली को गौरवान्वित होने का अवसर देते हैं और बताते जताते हैं कि देखिये हम कितने और किस तरह समृद्ध् हैं।
ऐसे ही विरले लोगों में से एक पत्रकार हैं प्रवीण श्रीवास्तव। मूलत: बुंदेलखंडवासी प्रवीण पत्रकारिता में अगले दो सालों तीन दशक पूरा कर लेंगे। यानी वे 28 साल का सफर तय कर चुके हैं। प्रवीण ने संस्था मिशन फॉर मदर और समाचार पत्र सौम्य संवाद की तरफ से बुंदेली बुलउआ का आयोजन किया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में।
प्रवीण का कहना है इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य है कि कम से कम बुंदेलखंडी ही अपनी बोली को लेकर हीन भावना ना पालें। उनका कहना है कि कम से दो लोग बुंदेलखंड के जब मिलें तो बुंदेली में ही बात करें। इससे बुंदली बोली को एक नई पहचान मिलेगी और यह और ज्यादा समृद्ध् होगी। किसी पत्रकार द्वारा बुंदेली के लिये किया गया यह पहला प्रयास है।
बुंदेली बुलउआ शुरूआत है बुंदेली बोली,संस्कृति को आगे ले जाने और विकसित करने की। यह एक सराहनीय पहल रही, जिसके जरीये भोपाल में सालों से बसे बुंदेलखंडवासियों ने राई नृत्य,राई गीत, मोनिया नृत्य,बुंदेली संस्कृति में बसे लोकगीत, कविताओं आदि का आनंद लिया।
दमोह पथरिया से आये श्री घूमन कुशवाहा ने अपनी मंडली के साथ मोनिया नृत्य,रार्इ् नृत्य और तंबूरा भजन की प्रस्तुति दी। वहीं श्री पन्नालाल कुशवाहा ने अपनी मंडली के साथ राई गीत की प्रस्तुति दी और बुंदेली पर एवं बुंदेली महिलओं पर लोकगीत सुनाये। इसके अलावा श्री दिलीप नायक ने भी बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुति दी। नन्ही प्रतिभा वेद पस्तोर ने बुंदेली चुटकले सुनाकर सबका मन मोह लिया और टीकमगढ़ से आये बुंदेली कवि राजेंद्र बिदुआ ने कवितायें प्रस्तुत कीं। इस दौरान प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा लिखित मां की आरती भी गाई गई।
मंच पर नैना फाउंडेशन की अध्यक्ष मयंका गौतम,सर्वश्री प्रवीण सोनकिया,ओ पी श्रीवास्तव,सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा पूर्व अध्यक्ष बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण,गिरीराज किशोर उपस्थित थे।
संस्था की तरफ से बुंदेली रतन पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। इनमें सर्वश्री आत्माराम दीक्षित,दिलीप नायक,मनोज जैन,अमर सिंह यादव, प्रवीण सोनकिया एवं पत्रकार शिवअनुराग पटैरिया सहित 35 लोगों को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सर्वश्री उमाशंकर शर्मा मिश्रा जगदीश ने किया। आभार प्रदर्शन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।
Comments