Breaking News

भोपाल के एमसीयू और चीन के बीजिंग इन्स्टीट्यूट आॅफ ग्राफिक कम्युनिकेशन के बीच हुआ एमओयू

मीडिया            May 15, 2016


मल्हार मीडिया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और चीन के मीडिया और प्रिटिंग तकनीक के प्रमुख विश्वविद्यालय बीजिंग इन्स्टीट्यूट आॅफ ग्राफिक कम्युनिकेशन (Beijing Institute of Graphic Communication) के बीच अकादमिक सहयोग और स्टूडेंट एक्सचेंज को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एम.सी.यू की ओर से कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला और कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा तथा बी.आई.जी.सी. की ओर से प्रेसीडेंट लुओ और उनके अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विभाग की निदेशक झेंग शेरू ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दोनों विश्वविद्यालय अकादमिक सहयोग, शोध और विद्यार्थियों के आदान-प्रदान को लेकर कार्य करेंगें। एमओयू के अन्तर्गत एमसीयू में कन्फूशियस अध्ययन केन्द्र खोलने की संभावना बनेगी। जिसके लिये चीन सरकार विश्वविद्यालय को अनुदान भी प्रदान कर सकेगी। यह केन्द्र भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को चीन की संस्कृति और भाषा के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करा सकेगा। कुलपति प्रो. कुठियाला ने बताया कि इस केन्द्र से एमसीयू के विद्यार्थियों और शिक्षकों को नये अवसर प्राप्त हो सकेंगे। एमसीयू में मीडिया, जनसंचार और विज्ञापन, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ प्रिटिंग और पैकेजिंग पर स्नातक स्तर पर विशेष पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। वहीं, बीआईजीसी चीन के ग्राफिक्स कम्यूनिकेशन, प्रिटिंग , पैकेजिंग, मीडिया और प्रकाशन से जुड़े प्रमुख विश्वविद्यालयों में एक हैं। चीन का प्रिंटिग संग्रहालय इसके परिसर में स्थित है और सात प्रिंटिग और मीडिया के शोध संस्थान भी काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय करीब 60 वर्ष पुराना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव श्री दीपक शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक और कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments