Breaking News

मध्यप्रदेश से पत्रकार कोटे की सीट के लिये पत्रकार की मांग, जी के चंद्रा का विरोध

मीडिया            May 30, 2016


मल्हार मीडिया। मध्यप्रदेश में हो रहे राज्यसभा निर्वाचन में भाजपा द्वारा चयन किये गए एक उम्मीदवार का नाम सामने आने पर प्रकाश जन चेतना एवं जन कल्याण समिति ( एनजीओ ) ने इसका विरोध किया है। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक देवेन्द्र प्रकाश मिश्रा ने राजधानी में पत्रकारवार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप अगाते हुए कहा है कि बीजेपी अपने हितों को ध्यान में रख कर जनता की गाड़ी कमाई डकारने वाले को राज्यसभा का टिकट देने जा रही है। उन्होंने रविवार को कुछ समाचार पत्र व इंटरनेट पर आई जानकारी का हवाला देते हुए डॉ सुभाष चंद्रा के नाम का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश से बीजेपी को दो सीटे मिली हैं और कांग्रेस को एक। कांग्रेस ने विवेका तनखा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बीजेपी ने अपने एक उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया हैं। भारतीय जनता पार्टी की एक सीट पर अनिल माधव दवे को राज्यसभा भेजा जा रहा है। दूसरी सीट का नाम अब तक सामने नहीं आया है। यह सीट पत्रकार कोटे की बताई जा रही है। संस्था का कहना है कि पार्टी मध्यप्रदेश से बाहर का उम्मीद्वार को इस सीट से राज्यसभा न जाने दे। इस सीट के लिए बीजेपी से मीडिया और इंटरनेट पर जी टीवी के मालिक डॉ. सुभाष चंद्रा को नाम सामने आया है। श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकार कोटे के नाम पर मीडिया कोटे से किसी एक को भेजना है तो पत्रकार को भेजे न कि मालिक को भेजे। यदि किसी मीडिया हाउस से ही भेजना है तो राजधानी के मीडिया हाउस से ही किसी को भेजे। प्रदेश में दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, नई दुनिया जैसे मीडिया हाउस है या किसी पत्रकार को भेजना हैं। तो भी राजधानी और प्रदेश में अच्छे व वरिष्ठ पत्रकार न्यूज पेपर के संपादक को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है। डॉ सुभाष चंद्रा का नाम लेते हुए मिश्रा ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता का पहले ही विश्वास गवा दिया है। इनकी संस्था ने कोड़ी के भाव में प्रदेश की राजधानी सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में जमीन सरकार से ली है। उद्दयोग के नाम पर इनकी संस्था अब तक जमीन पर कोई उद्दयोग नहीं लगाया हैं। और सरकार को गुमराह कर करोड़ो का चुना लगा चुकी है। गौरतलब है कि सुभाष चंद्रा जी टीवी चैनल से है। देवेन्द्र प्रकाश मिश्रा ने यह भी कहा कि संस्था इसके विरोध में हाई कोट और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाने का तैयार है। इसमें वह राजनैतिक पार्टी को अपनी पार्टी बनायेगें।


इस खबर को शेयर करें


Comments