Breaking News

मुंबई लोकल में महिला पत्रकार से छेड़छाड़

मीडिया, वामा            Apr 10, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मुंबई की लोकल ट्रेन में एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ और लूटपाट का मामला सामने आया है। मंगलवार को कलवा स्टेशन पर लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में अज्ञात शख्स ने उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसका महंगा मोबाइल फोन लूट लिया। रेलवे पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 1:30 बजे की है, जब एक हिंदी अखबार में रिपोर्टर के रूप में काम करने वाली पत्रकार मुंबई में काम समाप्त करने के बाद पड़ोसी ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित अपने घर जा रही थी। वह करजत जाने वाली लोकल ट्रेन में सफर कर रही थी तभी कलवा रेलवे स्टेशन पर करीब 30 साल का शख्स अचानक महिला डिब्बे में घुस आया। पुलिस ने बताया कि जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उसने अपनी पूरी ताकत से महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब उस महिला पत्रकार ने लुटेरे के इस कदम का विरोध किया तो उसने महिला को ट्रेन से नीचे उतारने का प्रयास किया जिस पर महिला ने अपना करीब 41000 रुपए की कीमत वाला फोन छोड़ दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि प्लेटफॉर्म पर जब ट्रेन धीमी रफ्तार से चल रही थी तभी हमलावर पीड़ित महिला को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी देकर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। सदमे में आई महिला अपने घर पहुंची और बुधवार सुबह ठाणे रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ठाणे के जीआरपीई अनंत राणे ने कहा कि छेड़छाड़, आपराधिक धमकी और लूटपाट के आरोपों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है। पत्रकारों का एक ग्रुप भी थाने पहुंचा और महिला पत्रकार के साथ एकजुटता दिखाई।


इस खबर को शेयर करें


Comments