Breaking News
Thu, 3 July 2025

राष्ट्रगान के दौरान सामने से गुजर गया तिरंगा पत्रकार बैठे रहे,कर्नल ने किया कार्यक्रम से बाहर

मीडिया            May 26, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। श्रीनगर में सेना की पासिंग आउट परेड में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहने के आरोप में दो मीडिया कर्मियों को इवेंट से बाहर जाने के लिए कहा गया। सेना के एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान गाए जाने के समय खड़े नहीं होने के लिए दो स्थानीय पत्रकारों को सेना के एक अधिकारी ने कार्यक्रम से बाहर जाने को कहा। दोनों पत्रकार कश्मीर के अखबारों में काम करते हैं। ये पत्रकार उक्त कार्यक्रम का कवरेज करने आए थे। स्थानीय अखबारों में काम करने वाले इन पत्रकारों को शहर से दूर रंगरेथ में जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में ‘पासिंग आउट परेड’ के कार्यक्रम से बाहर जाने को कहा गया। एक अखबार के संवाददाता जुनैद नबी बजाज ने कहा कि सेना ने हमें इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए बुलाया था, न कि हिस्सा लेने के लिए । जब राष्ट्रगान बजाया गया तो मैं अपनी खबर के लिए चीजें लिख रहा था। राष्ट्रगान खत्म होने पर कर्नल बर्न हमारे पास आए और हमें कार्यक्रम से जाने को कहा। उन्होंने कहा कि यहां आपको छोड़कर सभी लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए। हमें आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है, इसलिए कृपया यहां से चले जाइए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान तिरंगा सामने से गुजर रहा था लेकिन दो जर्नलिस्ट बैठे रहे।


इस खबर को शेयर करें


Comments