Breaking News

सहारा कर्मियों के सब्र का बांध टूटा,नहीं छपा आज अखबार

मीडिया            Jun 03, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। आर्थिक भंवर में गोते लगा रहे सहारा न्यूज नेटवर्क की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सैलरी की अनियमितता के कारण अब कर्मचारियों के धैर्य का बांध टूट गया है। सहारा न्यूज नेटवर्क के सभी मीडियाकर्मी क्रमिक अनशन पर चले गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को दिए अल्टीमेटम के बावजूद अभी तक उनका बकाया नहीं मिला, जिसकी वजह से एक बार फिर गुरुवार को नोएडा के सहारा कैंपस में सभी एम्पलॉइज एकत्रित होकर प्रबंधन का घेराव कर बकाया सैलरी की मांग की। लेकिन प्रबंधन की तरफ से उचित जवाब न मिलने की वजह से कर्मी भड़क गए और हड़ताल पर चले गए, जिसमें दिल्ली, लखनऊ, पटना, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर और देहरादून में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी कर्मी शामिल हैं। हालांकि इस वजह से शुक्रवार को दैनिक अखबार ‘राष्ट्रीय सहारा’ के किसी भी संस्करण का प्रकाशन नहीं हुआ। सभी कामकाज गुरुवार शाम से ठप हो गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में शुक्रवार (3 जून) को सहारा के मुखिया सुब्रत राय का एक कार्यक्रम है और इसी कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मी स्टेडियम के बाहर एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments