Breaking News

हाल-ए-भोपाली मीडिया

मीडिया            May 08, 2016


आशु खान। राजधानी भोपाल में मीडिया जगत नई सनसनी से भरा पड़ा लग रहा है। कई दिनों से अपने वजूद को पाने छटपटाहट रहा "स्टेट न्यूज़" आन एयर होकर मन्जर-ए-आम पर आ गया है। एडिटर इन चीफ जुबेर कुरेशी और डायरेक्टर शैलेंद्र सोलन्की ने पिछली गलतियों से बहुत कुछ सीखा है और इसके दोहराओ को रोकने अपनी मजबूत टीम में कई स्टार रिपोर्टर्स और तकनीकी स्टाफ जोड़ा है। बड़ा बदलाव "दबंग दुनिया" में भी आज से नजर आने वाला है। राजधानी भोपाल में स्थानीय संपादक का रोल अदा कर रहे विजय शुक्ला ग्रुप को लीड करते नज़र आएगे, भोपाल की जिम्मेदारी अब दबंग मनोज राजपूत के हाथ पहुंची है। टीम दबंग को मजबूत करने कुछ और हाथ अब साथ आने वाले हैं। दस्तक नई दैनिक भास्कर के इन्गलिश अखबार डीबी पोस्ट को मिले बेहतर रिस्पान्स के बाद भास्कर के मुख्य प्रतिद्वंद्वी अखबार पत्रिका ने भी अपने अन्ग्रेजी की तैयारी शुरू कर दी है। इधर इन्दोर के तीन दशक पुराने अखबार "पारिवारिक दस्तक" के राजधानी भोपाल आने की तैयारी भी पूरी हो चुकी, आमद की खबर जल्दी ही आ सकती है। बदलाव के दौर में राजधानी के पुराने और एकमात्र उर्दू अखबार "नदीम" ने भी कुछ परिवर्तन की चर्चा शुरू की है। कहा जा रहा है कि इस उर्दू अखबार में हिन्दी की खबरों के कुछ पन्ने भी जोड़े जा सकते हैं। इधर टूटफूट आजादी के जमाने के अखबार समूह नवभारत के रिलान्च की मशक्कत लम्बे समय से चल रही है। जिम्मा सम्भाला श्री एलएन शीतल ने, लेकिन पुरानी टीम सपोर्ट में नहीं आई। श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय हिन्दी मेल में जा बैठे। गए तो गए, यहाँ की मौजूदा टीम पर भी सपाटा फेर गए। अब टीम नवभारत, टीम हिन्दी मेल बन गई और नवभारत अपने पिछले वेतन सन्कट वाले दौर के प्रचार के चलते लोग नहीं जोड़ पा रहा है। उधर दैनिक जागरण समूह के हाथ पहुंचे नई दुनिया में भी भागदौड़ का सिलसिला अब तक जारी है। ताजा खबर यहाँ के पुराने रिपोर्टर नितिन दवे के भास्कर मोह को लेकर आ रही है। बता दें कि राजधानी में नवदुनिया लान्च करने वाली टीम का इक्का दुक्का सदस्य ही यहाँ बाकी रहा है। और दर्द न्यूज़ पोर्टल का नई विअज्ञापन नीति में दरकिनार किए गए न्यूज़ पोर्टल अपने अधिकार को लेकर छटपटा रहे हैं। छोटे, न छपने-दिखने वाले और गुमनाम अखबार-चैनल जमकर कमाई में खुद को आगे रखे हुए हैं, इस टीम को जनसम्पर्क विभाग की घूसखोरों का अनन्त आशीर्वाद जो प्राप्त है।


इस खबर को शेयर करें


Comments