Breaking News

मप्र में बनी महिला पत्रकार समिति, रूचि विजयवर्गीय सहित 25 सदस्य शामिल

मीडिया, वामा            Mar 06, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और सुरक्षात्मक दृष्टि से नये प्रावधान करने के सुझाव देने के लिये राज्य-स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

समिति में 25 वरिष्ठ महिला पत्रकारों को शामिल किया गया है।

इस समिती में वरिष्ठ पत्रकार सुचांदना गुप्ता सहित पीपुल्स समाचार की मैनेजिंग डायरेक्टर सहित 25 महिला पत्रकारों को शामिल किया गया।

टीवी और समाचार पत्रों में काम करने वाली महिला पत्रकारों के अलावा इस समिती में स्वतंत्र महिला पत्रकारों को भी शामिल किया गया है।

 


Tags:

environmental-activist-sonam-wangchuk

इस खबर को शेयर करें


Comments