Breaking News

पत्रकार के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ तो गिरफ्तारी से पहले होगी CBI जांच

मीडिया            Aug 25, 2022


मल्‍हार मीडिया ब्‍यूरो इंदौर।

राज्‍य में पत्रकार के खिलाफ यदि कोई प्रकरण दर्ज होता है तो उसकी सीआईडी जांच के बाद ही आरोपी पत्रकार पर कार्रवाई होगी।

यह बात मध्‍यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि भिंड में जिन तीन  पत्रकारों के खिलाफ कायमी की गई है उनकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जब तक जांच नहीं होती न तो उनकी गिरफ्तारी होगी और ना ही कोई कार्रवाई।

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकार विपिरित परिस्थितियों में अपना काम कर्मठता से करता है।

वह लोकतंत्र का सजग प्रहरी है और कलम का सच्चा सिपाही भी। सरकार पत्रकारों के हितों की चिंता कर रही है, इसलिए अनेक योजनाएं भी संचालित की गई है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments