छग जनसंपर्क विभाग ने 14 महीने में खर्च किए 332 करोड़

मीडिया            Mar 05, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो रायपुर।

छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बताया है कि जनसंपर्क विभाग ने कुल 14 महीने में 332 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

बुधवार को सदन में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई. कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने जनसंपर्क विभाग के खर्च से जुड़ा सवाल पूछा था। उसके बाद जनसंपर्क विभाग के प्रभारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि विभाग ने 1 दिसंबर, 2023 से 31 जनवरी, 2025 के बीच सरकारी योजनाओं, कार्यों और अन्य प्रचार के विज्ञापनों पर 463.21 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। इन राशि में से 332.92 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

इसके बाद कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने पूछा कि जिलेवार जनसंपर्क विभाग ने कितने रूपये खर्च किए।

द्वारिकाधीश यादव ने पूछा कि इस अवधि के दौरान छत्तीसगढ़ में सरकारी योजनाओं, कार्यों और अन्य प्रचार विज्ञापनों के लिए जिलेवार कुल स्वीकृत और खर्च की गई राशि क्या है।

 इस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का बजट राज्य स्तर पर जारी होता है।

किस मद में कितना हुआ खर्च ?

मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया है उसके मुताबिक एक नजर खर्च के आंकड़ों पर

प्रिंट मीडिया के लिए बजट: 7,31,19,295 रूपये , खर्च की गई राशि- 77,43,07,137 रुपये

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए बजट: 92,23,98,483 रुपये , खर्च की गई राशि-65,90,35,797 रुपये

सोशल मीडिया और डिजिटल के लिए बजट: 25,56,64,280, खर्च की गई राशि-19,80,35,847 रुपये

प्रकाशन के लिए बजट: 3,87,55,166, खर्च की गई राशि- 2,92,42,608 रुपये

क्षेत्रीय प्रचार के लिए: 2,32,26,50,923, खर्च की गई राशि- 1,54,90,56,122 रुपये

आदिवासी उप-योजना के तहत बजट: 11,96,07,261, खर्च की गई राशि- 1,96,07,261 रुपये

 


Tags:

cg-chief-minister-vishnudev-sai chhatisgarh-vidhansabha public-relations-department-of-cg

इस खबर को शेयर करें


Comments