मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं वेब टीवी चैनल खबरची के प्रबंध संचालक-संपादक श्री चंदा बारगल के निधन से पत्रकार जगत स्तब्ध है। वे बेहद जिंदादिल इंसान और जुझारू पत्रकार थे।
ताउम्र यानी कोई 35 सालों तक वे पत्रकारिता और खबर की साधना करते रहे।
विपरीत परिस्थितियां भी उनके भीतर के निडर पत्रकार को कभी झुका नहीं सकीं। इस दौरान चंदाभाई ने दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, लोकमत समाचार नागपुर और प्रदेश टुडे में रहकर सरकारों और प्रदेश के लंबरदारों की खूब खबर ली।
इसके पहले चंदाभाई देश की अपने समय की सर्वाधिक चर्चित राजनीतिक पत्रिका में लंबे अरसे तक मध्यप्रदेश ब्यूरो रहे। उनकी राजनीतिक रिर्पोर्टस तब सरकारों, राजनेताओं और नौकरशाहों की चूलें हिलाकर रखती थीं। वर्तमान में चंदा भाई वेब टीवी चैनल खबरची का संचालन कर रहे थे।
ऐसे अतुलनीय चंदा भाई को जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (JWA) परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि नमन महेश दीक्षित, अध्यक्ष, (JWA), भोपाल, मध्यप्रदेश, भारत।
 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments