मल्हार मीडिया भोपाल।
माधवराव सप्रे संग्रहालय की रिपोर्टिंग स्पर्धा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की प्रियंका पाण्डेय ने प्रथम स्थान अर्जित किया है।
दूसरे स्थान पर पीपुल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज के पुनीत रघुवंशी तथा माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रशांत पाराशर रहे हैं। तीसरा स्थान प्रियंका साहू और अंजली त्यागी को मिला है।
माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान तथा साहित्य अकादेमी, नयीदिल्ली ने 29 अगस्त को ‘माधवराव सप्रे और उनका युग’ राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया था।
आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में हुए इस परिसंवाद में भोपाल स्थित शिक्षा संस्थानों के पत्रकारिता के 107 विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी।
विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों के नोट्स लेने और रिपोर्ट लिखने की स्पर्धा विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी। प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से शताधिक प्रश्न भी पूछे थे।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों का परीक्षण निदेशक डा. मंगला अनुजा ने किया। तदनुसार उपर्युक्त परिणामों की घोषणा की गई। गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी दिए जाएँगे।
Comments