मल्हार मीडिया भोपाल।
माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा निर्मित वृत्तचित्र ‘विरासत: सप्रे संग्रहालय’ का लोकार्पण गांधी जयंती, 2 अक्टूबर को अपराह्न 2:30 बजे होगा।
विभागाध्यक्ष डा. पवित्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभाग के विद्यार्थियों ने इस वृत्तचित्र का निर्माण किया है। इसमें ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय की 40 वर्ष की विकास यात्रा को गागर में सागर के अंदाज में समग्रता से संजोया गया है।
गांधी जयंती समारोह में सप्रे संग्रहालय के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ‘महात्मा गांधी सम्मान’ से भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओमप्रकाश रावत को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभूषित किया जाएगा। माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान की ओर से संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने यह घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि ‘डा. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान’ हिन्दी की विदुषी प्राध्यापक और भाषाविद् डा. शोभा जैन, इंदौर को प्रदान किया जाएगा। संस्कारधानी जबलपुर के प्रतिभावान पत्रकार तरुण मिश्र को ‘डा. लक्ष्मीनारायण गुप्त महाकोशल पत्रकारिता पुरस्कार’ दिया जाएगा।
सप्रे संग्रहालय सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति आचार्य गिरीश्वर मिश्र होंगे। ‘महात्मा गांधी की सर्वकालिक प्रासंगिकता’ विषय पर आपका सारस्वत उद्बोधन होगा।
इसी अवसर पर तपोनिष्ठ पं. सुंदरलाल श्रीधर स्मृति राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री आशुतोष मालवीय प्रथम, कु. पूर्णिमा पटेल द्वितीय, कु. प्रतिभा घागरे तृतीय स्थान पर रहे हैं। कु. रिया सिंह को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
समारोह का समापन राजधानी की प्रतिष्ठित संस्था- विहान ड्रामा समूह द्वारा ‘गांधी गाथा’ की सांगीतिक प्रस्तुति के साथ होगा। इसका निर्देशन सौरभ अनंत करेंगे।
Comments