मल्हार मीडिया ब्यूरो।
द इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया। रवीश तिवारी के आकस्मिक निधन पर तमाम पत्रकारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़े-बड़े नेताओं ने भी शोक जताया है।
वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने रवीश तिवारी के निधन की खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘जाने-माने पत्रकार, एक बेहतर इंसान और मेरे सबसे प्यारे दोस्त रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया। अंतिम संस्कार सेक्टर -20, गुरुग्राम में आज दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा। ओम शांति शांति शांति’
रवीश तिवारी की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा है, ‘ईश्वर ने रवीश तिवारी को जल्द ही छीन लिया। मीडिया जगत में एक उज्ज्वल करियर का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में और समय-समय पर उनसे बातचीत करने में अच्छा लगता था। वह अंतर्दृष्टिपूर्ण और विनम्र थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। शांति।’
‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने रवीश तिवारी को दी अपनी श्रद्धांजलि में कहा है, ‘रवीश तिवारी काफी संवेदनशनील और समझदार पत्रकार थे। उन्होंने हमेशा उच्च मूल्यों और नैतिकता का पालन किया। उनका निधन बहुत बड़ी क्षति है। आरएसएस उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनकी आत्मा को सद्गति की प्रार्थना करता है।ॐशांति।’
Comments