Breaking News

पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी को मुम्बई में वाग्धारा सम्मान

मीडिया            May 05, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मुम्बई। पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी को वाग्धारा फाउंडेशन की तरफ से 2023 का वाग्धारा सम्मान प्रदान किया गया। जानेमाने पत्रकारों, साहित्यकारों,कलाकारों, रंगकर्मियों से खचाखच भरे अंधेरी के मुक्ति ऑडिटोरियम में गुरूवार की रात आयोजन सम्पन्न हुआ। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों यह सम्मान दिया गया। महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह और श्रीमती शर्मिला राज ठाकरे  मंच पर मौजूद रहे।

 मुख्य अतिथि आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमारी महान सांस्कृतिक विविधता और लोकतांत्रिक परम्पराएं पांच हज़ार साल से भी पुरानी हैं। विविधता और स्वीकार्यता के कारण ही भारत दुनिया में अनूठा देश है और विश्व के लिए आदर्श है! छोटे-मोटे मतभेदों के बावजूद भारत में लोकतंत्र की जड़ें गहरी और मजबूत होती जा रही है।

सम्मान के जवाब में प्रकाश हिन्दुस्तानी ने मंच पर दिए उद्बोधन में आभार जताते हुए कहा कि इल्म और फ़िल्म की नगरी मुम्बई  में न केवल व्यवसाय बल्कि विविध क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए भी विकास के अवसर सभी के लिए हैं।

वाग्धारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत ने कहा कि मुम्बई में 1985 में संस्थापित वाग्धारा फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का यह सातवां वर्ष है। इस वर्ष यह सम्मान प्रकाश हिन्दुस्तानी, रंगकर्मी राजेन्द्र गुप्त, चित्रकार और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स के प्रोफेसर सुभाष बहुरकर, अभिनेता यशपाल शर्मा, संगीतकार विनोद दुबे, श्रीमती संध्या पाण्डे और नूतन गुलगुले, सुभाष भारद्वाज और संतोष सिंह को प्रदान किया गया।

समारोह में कई जानेमाने लोग दर्शक दीर्घ में मौजूद रहे जिनमें पत्रकार संतोष भारतीय, विमल मिश्र, राजशेखर व्यास,  नाट्य निर्देशक ओम कटारे, अजित राय, करन राजदान,गोपाल मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, अनिल गुलगुले, अजय ब्रह्मात्मज आदि शामिल हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments