मल्हार मीडिया अनूपपुर ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ यूं तो ज्यादातर मंचों से मीडिया पर निशाना साधते रहते हैं। इस बार उनका निशाना बन गए अनूपपुर के पत्रकार ।
हुआ दरअसल यह कि सोमवार 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में अनूपपुर आए हुए थे।
इसी दौरान एक पत्रकार ने कांग्रेस कार्यालय ( जिसका वे लोकार्पण करने वाले थे ) की विधिवत अनुमति ना होने और नियम विरुद्ध होने के चलते नगरपालिका द्वारा नोटिस दिये जाने का विषय उठाते हुए सवाल पूछ लिया।
फिर क्या था चिरपरिचित अंदालज में कमलनाथ पत्रकारों पर भड़क गए। सवाल पर नाराज होते हुए उन्होंने उल्टे पत्रकार पर ही भाजपा की वकालत करने का आरोप लगा दिया। बीच-बीच में कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्कों भी पत्रकार को टोकते जा रहे थे।
कमलनाथ ने यहां तक कहा दिया कि मीडिया को कौन नहीं जानता ? क्या मैं समझता नहीं हूँ।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब कमलनाथ ने पत्रकारों से इस तरह का व्यवहार किया हो। कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान भी यह एक पैटर्न ही बन गया था कि सवाल पूछने पर पत्रकार से कह दिया जाता था कि तुमको भाजपा ने भेजा है क्या।
इसके बाद वे नव निर्मित कांग्रेस भवन के लोकार्पण के लिये पहुंचे, यहाँ पूजन हेतु पूरी व्यवस्था की गयी थी। जिसे नाथ ने कोई तरजीह नहीं दी और फीता काट कर चलते बने।
पूजा के लिये ना मंगल दीपक जलाया गया , ना पूजा हुई और ना ही पंडित जी को दक्षिणा मिली। कमलनाथ के इस व्यवहार से वहाँ उपस्थित अन्य लोग हतप्रभ हो गये।
वहां उपस्थित लोगों का कहना था कि सनातन परंपरा में किसी भवन का शुभारंभ बिना पूजा पाठ के कौन करता है।
जाहिर है कि कांग्रेस भवन के उद्धाटन से पूर्व उसके अवैध होने और इस पर विवाद खड़ा होने से कमलनाथ इतने विचलित हुए कि उन्होंने भी भवन प्रवेश की महज रस्म अदायगी ही की और चलते बने।
पुष्पराजगढ, कोतमा विधायकों और जिलाध्यक्ष के बीच चल रही खींचतान का असर कमलनाथ के अनूपपुर भ्रमण कार्यक्रम पर भी दिखा।
इस मुद्दे पर भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अनूपपुर के पत्रकारों से जो बर्ताव किया गया वो अत्यंत दुखद और शर्मनाक है। \
यदि जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने अवैध कांग्रेस जिला कार्यालय पर सवाल पूछे थे तो उन्हे उसका सही - सही जवाब देना चाहिए था , ना कि भाजपा की वकालत करने का आरोप लगा देना था।
भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कमलनाथ के पत्रकारों के साथ व्यवहार को गैर वाजिब और अस्वीकार्य बतलाया है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के साथ उनका व्यवहार अत्यंत निंदनीय है ,जिसकी कडे शब्दों में मैं निंदा करता हूँ । श्री द्विवेदी ने जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अनूपपुर के पत्रकार बन्धुओं की साहसिक पत्रकारिता का एक बडा मजबूत इतिहास है। इ
से कोई भी गैर जिम्मेदार व्यक्ति चैलेंज ना करे तो ही बेहतर होगा।
Comments