मल्हार मीडिया ब्यूरो दमोह।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में पुलिस की निष्क्रियता का मामला सामने आया है। यहां एक पत्रकार के साथ लूट की वारदात 2 मार्च को हुई लेकिन पुलिस रिपोर्ट लिखने में ही आनाकानी करती रही।
सुरेश नामदेव के अनुसार वे मंगलवार 2 मार्च को रात 8:00 बजे दमोह रोड पेट्रोल पंप पर अपनी बाईक एमपी 34 एमके 8236 पेट्रोल डलवाने जा रहे थे।
इसी दौरान पेट्रोल पंप और कॉलेज के बीच तीन नकाबपोश आये और अचानक मेरी गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गए और मुझपर कुछ अज्ञात चीज से हमला कर दिया जिससे मैं गिर गया और तीनों लोग गाड़ी लेकर भाग गए।
सुरेश ने तुरंत 100 डायल पर घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची। डायल 100 की टीम के साथ ही वे लेकिन पथरिया पुलिस थाने पहुंचे लेकिन थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
प्रभारी आरपी चौधरी जो कि अपने रूम पर थे कहा कि अभी आते हैं लेकिन उनके द्वारा रिपोर्ट न लिखवाने पर लगातासुरेश रात को 11 बजे तक थाने में ही रहे लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी।
आखिर को दूसरे दिन लगभग 2 बजे मेरी रिपोर्ट लिखी गई। सुरेश का कहना है कि पथरिया थाने में किसी भी अपराध के शिकार पीड़ितों के साथ पुलिस का रवैया असहयोगात्मक रहता है। पत्रकार की बाईक खबर लिखे जाने तक नहीं मिली है।
Comments