Breaking News

प्रसार भारती में पत्रकारों के लिये है नौकरी का मौका

मीडिया            May 17, 2017


मल्हार मीडिया।
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले पत्रकारों के लिये यह अच्छी खबर है। प्रसार भारती ने कुल 14 पदों के लिए सह-संपादक, सीनियर प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव, जूनियर विडियोग्राफर और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद -14

पद का नाम -

1. सीनियर प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव -01

2. कॉपी राइटर कम एडिटर -02

3. प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव -05

4. जूनियर विडियोग्राफर -02

5. विजुअल ग्राफिक डिजाइनर -02

6. प्रजेंटर -01

7. सीनियर प्रजेंटर -01

योग्‍यता - डिप्लोमा (विडियोग्राफी/रेडियो और टीवी प्रॉडक्शन) / स्नातक डिग्री / पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता।

आयु सीमा - अधिकतम 40 वर्ष।

सैलरी - 30,000 / (1 पोस्ट), 33,000 / (2 पोस्ट), 20,000 / - (पोस्ट 3-5), 25,000 / (6 पोस्ट), 40,000 / - (पोस्ट 7) रखी गई है।

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क - सभी उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट द्वारा दिल्ली में देय “डीडीओ, एसटीआई (टी), एआईआर और डीडी” के पक्ष में करना होगा।

उम्मीदवार आवेदन पत्र को 'एडिशनल डायरेक्टर जनरल(ट्रेनिंग), नेशनल एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग एंड मल्टीमीडिया, रेडियो कॉलोनी, किंग्सवे कैंप, दिल्ली-110009' के पते पर भेजें।

इस भर्ती के लिए आप अधिक जानकारी प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। http://prasarbharati.gov.in/Opportunities/Employment/Documents/5th_may_f.pdf

उम्मीदवार आवेदन पत्र को 'एडिशनल डायरेक्टर जनरल(ट्रेनिंग), नेशनल एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग एंड मल्टीमीडिया, रेडियो कॉलोनी, किंग्सवे कैंप, दिल्ली-110009' के पते पर भेजें।

 


Tags:

मप्र-क्यों-है-अजब-गजब-सजग पीआईबी-फैक्ट-चेक-यूनिट 6-यूट्यूब-चैनल-बेनकाब

इस खबर को शेयर करें


Comments