मल्हार मीडिया भोपाल।
ज्ञानतीर्थ माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल 19 जून को चार दषक की विकास यात्रा समारोह मना रहा है। विगत चालीस वर्षों में रानी कमलापति महल के पुराने बुर्ज से चलकर वर्तमान विशाल परिसर तक आते-आते सप्रे संग्रहालय ने न केवल आशातीत विकास किया है, बल्कि देश के अकादमिक, पत्रकारिता और साहित्य जगत में प्रतिष्ठा अर्जित की है। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीष गौतम होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा करेंगे। लब्ध प्रतिष्ठ संपादक महेश श्रीवास्तव मुख्य वक्ता हैं।
सप्रे संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि समारोह में ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता के यशस्वी हस्ताक्षर राजेन्द्र शर्मा, प्रधान संपादक ‘स्वदेश’ को ‘हुक्मचंद नारद सम्मान’ से विभूषित किया जाएगा।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की पत्रकारिता एवं जनसंचार की प्राध्यापक डा. सोनाली नरगुंदे को ‘मीडिया शिक्षा सम्मान’ और श्री अजय वर्मा, राज्यपाल के प्रेस अधिकारी को ‘संतोष कुमार शुक्ल लोक संप्रेषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
‘माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार’ श्री हरेकृष्ण दुबोलिया, दैनिक भास्कर; ‘लाल बलदेवसिंह पुरस्कार’ श्री जितेन्द्र चौरसिया, पत्रिका; ‘जगदीशप्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार’ श्री गुरेन्द्र अग्निहोत्री, राज एक्सप्रेस; ‘रामेश्वर गुरु पुरस्कार’ सुश्री प्रीति जैन, पीपुल्स समाचार; ‘सुरेश खरे पुरस्कार’ श्री अनूप सक्सेना, हरिभूमि; ‘झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार’ श्री संदीप तिवारी, नवभारत; और ‘जगत पाठक पुरस्कार’ सुश्री अंजलि राय, नवदुनिया; को प्रदान किया जाएगा। महाकौशल की पत्रकारिता के लिए स्थापित ‘डा. लक्ष्मीनारायण गुप्त पुरस्कार’ डिंडोरी के खोजी पत्रकार श्री आशीष शुक्ल को प्रदान किया जाएगा।
सप्रे संग्रहालय की उपलब्धियाँ
समाचारपत्र एवं पत्रिकाएं- 26,438- फाइलें
पुस्तकें-विभिन्न विषय- 1,66,222
पाण्डुलिपियाँ और पोथियाँ- 3,000
मनीषियों की चिट्ठी-पत्री- 10,000
गजेटियर,विश्वकोष , संदर्भग्रंथ- 2,000
विशिष्ट संग्रह- महात्मा गांधी, कृती-व्रती पं. माधवराव सप्रे, एक भारतीय आत्मा माखनलाल चतुर्वेदी, भारतेन्दु हरिश्चंद्र, राजा शिवप्रसाद सितारेहिंद, तपस्वी सुंदरलाल, डा. भीमराव अंबेडकर, प्रेमचंद, सेठ गोविंददास, रामेश्वर गुरु, भवानीप्रसाद मिश्र, अनुपम मिश्र, नारायण दत्त डा. कृष्णबिहारी मिश्र, रायबहादुर हीरालाल, रामानुजलाल श्रीवास्तव, जगदीशप्रसाद चतुर्वेदी, दुष्यंत कुमार, डा. धर्मवीर भारती, गोविंद मिश्र, अमृतलाल वेगड, यषवंतनारायण मोघे, डा. जगदीशप्रसाद व्यास, चित्रा मुद्गल, वीरेन्द्र त्रिपाठी, देवीदयाल चतुर्वेदी ‘मस्त’, अनंतमराल शास्त्री, नजमुद्दीन हकीमुद्दीन, अवधबिहारी गुप्ता, डा. शिवगोपाल मिश्र, डा. श्रीरंजन सूरिदेव, नितिन मेहता, सविता वाजपेयी, प्रो. हनुमानप्रसाद वर्मा, डा. उर्मिला जामदार, एहसान उल हक, शिववप्रसाद मुफलिस, अयोध्याप्रसाद गुप्त ‘कुमुद’ आदि
Comments