मल्हार मीडिया भोपाल।
मुझे याद है कि पत्रकारिता की दुनिया में जब कदम रखा तब पत्र संपादक का दौर था। पाठकों के पत्र संपादकीय पन्नों पर साया होते थे। ट्रेनी जर्नलिस्ट को पहले दिन यही थमाए जाते थे रिराईट करने, प्रूफ रीडिंग करने। मेरी भी शुरूआत ऐसे ही हुई थी।
वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा ने उन दिनों की याद दिला दी और मुझे गर्व का अनुभव हुआ जब उन्होंने पहले तो फोन पर फिर इस पत्र के माध्यम से मल्हार मीडिया के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। कभी-कभी मुझे ही लगने लगता है कि क्या भर्ती की खबरें चला रही हूं। अगर साढ़े 8 साल में मल्हार मीडिया इस मुकाम तक पहुंचा है तो इसमें प्रतिक्रिया के लिये सजग उसके पाठकों की बड़ी भागीदारी रही है।
मल्हार मीडिया के पहले दिन से मेरा संकल्प है कि पाठकों के मन को समझूं। मैं सोचती हूं कि बतौर पाठक मैं किसी भी कंटेंट को कैसे पढ़ना चाहती हूं। इसी नजरिए के साथ मल्हार मीडिया में कंटेंट देने की कोशिश करती हूं। वैसे तो कई बार व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं मिलती रहती हैं पर इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा द्वारा यह नोटिस किया जाना और इतना कुछ लिख देना मल्हार मीडिया और मेरे लिए अवार्ड से कम नहीं। आप भी पढ़ें
ममता जी
वेब मीडिया संसार में धड़ाधड़ सक्रिय होते जा रही न्यूज साइट में मुझे मल्हार मीडिया की खबरें कुछ हट कर लगती हैं।
अब जब कि कट-कॉपी-पेस्ट की बढ़ती प्रवृत्ति ने एक तरह से पत्रकारिता को बहुत आसान कर दिया है ऐसे में मल्हार मीडिया डॉट कॉम पर जारी होने वाली हर खबर-लेख आदि में आप की मेहनत साफ नजर आती है।
मैं जब भी मल्हार मीडिया डॉट कॉम को अपनी खबर आदि सेंड करता हूं, उन्हें आंख मूंद कर लगाने की अपेक्षा आप के द्वारा चयन किया जाता है कि मल्हार मीडिया पर जारी करने वाली श्रेणी में है या नहीं।
जो खबर चयन कर के लगाई जाती है उसके हेडिंग से लेकर कंटेंट तक पर की गई आप की मेहनत नजर भी आती है।
मुझे यह कहने में संकोच नहीं कि कंटेंट चयन को लेकर आप की जो सजगता है वह पत्रकारिता के प्रति आप की सतर्कता भी दर्शाती है और यही वजह है कि कुछ वर्षो में @malhaarmedia.com ब्रॉंड नेम बन सका है।
रूटीन होती पत्रकारिता में यदि अब भी पत्रकारिता को गंभीरता से लिया जाता है तो उसमें पत्रकारिता में आप की यह ‘दबंगई’ सराहनीय है। अन्य वेबसाइट में काम कर रहे पत्रकारों के लिए आप इस विधा का स्कूल भी हैं।
मेरी बधाई ‘वन विमेन आर्मी’ को।
कीर्ति राणा
89897-89896
समूह संपादक
सांध्य दैनिक हिंदुस्तान मेल
Comments