सप्रे संग्रहालय में राष्ट्रीय विमर्श अनुष्ठान का शुभारंभ करेंगे राज्यपाल

मीडिया            May 10, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय में 11 और 12 मई को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी एवं कृती व्रती माधवराव सप्रे युगीन ‘प्रवृत्तियाँ और सरोकार’ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

समसामयिक सवालों पर विमर्श का यह अनुष्ठान उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।  

 इस सारस्वत समारोह का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे। 11 मई को सुबह 10 बजे शुभारंभ सत्र में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के प्राध्यापक डा. कृपाशंकर चौबे को ‘डा. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान’ और आचार्य द्विवेदी स्मृति श्रृंखला रायबरेली के संयोजक गौरव अवस्थी को ‘महेश गुप्ता सृजन सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की अध्यक्षता प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल करेंगे। 

संगोष्ठी में आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी का अवदान, कृती-व्रती माधवराव सप्रे का अवदान, भारतीय नवजागरण और हिन्दी साहित्य, भारतीय नवजागरण और हिन्दी पत्रकारिता, जिस तरह तू बोलता है उस तरह तू लिख (हिन्दी भाषा का सौष्ठव और विन्यास), समाचार माध्यमों की भाषा, (पत्र-पत्रिका, टेलीविजन, सोशल मीडिया) हिन्दी के उन्नायक हिन्दीतर भाषी साहित्यकार, हिन्दी के उन्नायक हिन्दीतर भाषी संपादक, द्विवेदी-सप्रे चिंतन में स्त्री संचेतना, हिन्दी बाल पत्रकारिता, हिन्दी के प्राण लोकभाषाएँ, हिन्दी और भारतीय भाषाएँ, रेडियो की भाषा इत्यादि विषयों पर विचार मंथन होगा। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन मल्हार मीडिया की संपादक ममता मल्हार करेंगी। द्वितीय सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवविवे एवं तृतीय सत्र वन्या चतुर्वेदी संचालित करेंगी।

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments