मल्हार मीडिया डेस्क।
संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में न्यूज18 के पत्रकार को पाठ पढ़ाने की कोशिश की और उन्हें भाजपा का एजेंट तक बता दिया।
सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने और संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद बार-बार पूछे जा रहे सवालों की वजह से राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में झल्लाए नजर आए।
यही वजह है कि राहुल गांधी ने न्यूज18 के पत्रकार रवि सिसोदिया को एक सवाल के जवाब में पाठ पढ़ाने की कोशिश की, जो करीब 10 साल से कांग्रेस कवर कर रहे हैं।
जब लोगों को पता चला कि राहुल गांधी ने उस पत्रकार पर अपनी खीज उतारी है, जो 10 साल से कांग्रेस कवर कर रहा है तो उनकी खूब आलोचना होने लगी. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को अपनी इस हरकत की वजह से शर्मसार भी होना पड़ा है।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार को News 18 के पत्रकार रवि सिसोदिया ने राहुल गांधी से एक सवाल पूछा था, ‘राहुल जी, जो जजमेंट आया है, उसे लेकर भाजपा का आरोप है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है. वह पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रही है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है?’ इस पर भड़के राहुल गांधी ने कहा, ‘भैया देखिए…पहले आपका अटेंप्ट यहां से आया, दूसरा अटेंप्ट वहां से आया, तीसरा अटेंप्ट यहां से आया. आप इतना डायरेक्टली बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहे हो? थोड़ी डिस्क्रेशन (विवेक) से करो यार. थोड़ा घूम-घामकर पूछो. आपको ऑर्डर दिया गया है क्या? देखो मुस्कुरा रहे हैं… अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हो तो उसका झंडा छाती पर लगा लो. फिर मैं उसी तरह जवाब दूंगा. प्रेस का आदमी होने का ढोंग मत करो. हवा निकल गई?’
हालांकि, इस सवाल और राहुल गांधी के जवाब के बाद जब लोगों को पता चला कि जिस पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी नाराज हुए हैं, वह पिछले 10 सालों से कांग्रेस को कवर कर रहा है तो इसके बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना शुरू हो गई।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी की आलोचना की।
पेशे से पत्रकार आदेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, ‘जिस रिपोर्टर को ऐसा कहा गया, वह 15 साल से कांग्रेस बीट कवर कर रहे हैं।
नेता जी, कांग्रेस का मीडिया विभाग और मीडिया के बीच की संवादहीनता का यह जीता जागता उदाहरण है। वहीं, इंडिया टीवी के पत्रकार सौरभ शर्मा ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी ने जिस रिपोर्टर को बीजेपी का बिल्ला लगा कर आने को कहा वो कई सालों से कांग्रेस ही कवर कर रहा है।
मतलब राहुल गांधी अपनी पार्टी के बीट रिपोर्टर को ही नहीं पहचानते. सवाल बिल्कुल ठीक था, लेकिन रिपोर्टर का चुपचाप अपमान सह लेना और बाकी पत्रकारों का हंसी उड़ाना और शर्मनाक है.’ ट्विटर पर कुछ लोगों ने इसे राहुल गांधी का घमंड बताया।
आईबीएल18
Comments