Breaking News

एमसीयू में शुरू होंगे मोबाइल जर्नलिज्म और सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर दो नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम

मीडिया            Aug 03, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को अध्ययन मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मोबाइल पत्रकारिता और सोशल मीडिया प्रबंधन में दो नए पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया मैनेजमेंट का महत्व और चलन बढ़ गया है, ऐसे पत्रकारों एवं विद्यार्थियों के लिए ये दोनों पाठ्यक्रम लाभदायक होंगे।

कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि इससे मोबाइल पत्रकारिता के कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर स्पष्टता आएगी। वहीं, सोशल मीडिया मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इच्छुक युवाओं के लिए सोशल मीडिया में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

ये अंशकालिक सांध्यकालीन पाठ्यक्रम कामकाजी पत्रकारों और विद्यार्थियों, दोनों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगे।

अध्ययन मंडल की बैठक में श्री साजन सी. कुमार (हेड, फैक्ट चेक एंड डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, मातृभूमि ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन्स, कोच्चि), डॉ. सुमित नरूला (डिप्टी डीन, रिसर्च, एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर) और डॉ. सुरभि पांडे (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक) विषय विशेषज्ञ के साथ ही विश्वविद्यालय की डीन (अकादमिक) और विभागाध्यक्ष, न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी प्रो. पी. शशिकला सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments