सप्रे संग्रहालय के राज्य स्तरीय पुरूस्कारों की घोषणा

मीडिया            Dec 15, 2017


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल ने वर्ष 2017 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। ये प्रतिष्ठित पुरस्कार बारह पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रदान किए जाएँगे। दो वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारियों को लोक संप्रेषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इन्हें विशेष समारोह में पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, कलम, शाल एवं पुस्तकों का सेट भेंट किए जाएँगे।

सप्रे संग्रहालय की निदेशक डा. मंगला अनुजा ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार राज्य स्तरीय समारोह में हिन्दी के लब्ध प्रतिष्ठ पत्रकार श्री जगदीशप्रसाद चतुर्वेदी का जन्म शताब्दी के अवसर पर पुण्य स्मरण किया जाएगा। पुरस्कार और पुरस्कृत पत्रकारों एवं जनसंपर्क अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं -

01) हुक्मचंद नारद पुरस्कार - डा. केशव पाण्डेय, प्रधान संपादक, सांध्य समाचार, ग्वालियर
02) लाल बलदेव सिंह पुरस्कार - श्री पंकज श्रीवास्तव, स्थानीय संपादक, पत्रिका, भोपाल
03) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार - श्री सुदेश गौड़, स्थानीय संपादक, नवदुनिया, भोपाल
04) जगदीशप्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार - श्री अलीम बजमी, समाचार संपादक, दैनिक भास्कर, भोपाल
05) संतोष कुमार शुक्ल पुरस्कार (1) श्री मनोज खरे, संपादक, मध्यप्रदेश संदेश, भोपाल
(2) श्री मनोज द्विवेदी, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी
म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि., भोपाल
06) रामेश्वर गुरु पुरस्कार - डा. शरद सिंह कार्यकारी संपादक, सामयिक सरस्वती, दिल्ली
07) झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार - श्री अनिल सिंह कुशवाह, स्वराज एक्सप्रेस टीवी, भोपाल
08) के.पी. नारायणन पुरस्कार - श्री राजन रायकवार, ब्यूरो चीफ, हितवाद, भोपाल
09) यशवंत अरगरे पुरस्कार - सुश्री मधुरिमा राजपाल, कला-संवाददाता, हरिभूमि, भोपाल
10) राजेन्द्र नूतन पुरस्कार -
11) जगत पाठक पुरस्कार - श्री नीरज गौर, संवाददाता, दैनिक जागरण, भोपाल
12) आरोग्य सुधा पुरस्कार - सुश्री एम. पूर्णिमा, संवाददाता, डीबी पोस्ट, भोपाल
13) होमई व्यारावाला पुरस्कार - श्री राजीव गुप्ता, फोटो जर्नलिस्ट, सांध्य प्रकाश, भोपाल

 



इस खबर को शेयर करें


Comments