Breaking News

जज लोया की मौत पर कारवां की खबर पर किसी मीडिया ने अभी तक सवाल नहीं उठाया?

मीडिया            Feb 14, 2018


संजय कुमार सिंह।
जज लोया की मौत को संदिग्ध बताने वाली कारवां पत्रिका की खबर छपे लगभग तीन महीने हो चुके हैं। इस खबर में बांबे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह (रिटायर) पर आरोप है कि उन्होंने अमित शाह को रिहा करने के अनुकूल फैसला देने के लिए जज लोया को 100 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।

चौंकाने वाली बात यह है कि किसी भी पत्रकार ने मोहित शाह से संपर्क करने की कोशिश नहीं की है।
मोहित शाह ने आरोप का खंडन नहीं किया है।

किसी भी मीडिया संस्थान की दिलचस्पी यह जानने में नहीं है कि 100 करोड़ रुपए कौन देने वाला था।

कोई भी पत्रकार या मीडिया संस्थान दावे की सत्यता पर उंगली उठाना नहीं चाहता है या आरोप की सत्यता के बारे में पता लगाना नहीं चाहता है।

इन आरोपों के आधार पर पुलिस के किसी भी विभाग ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज नहीं किया है।
100 करोड़ रुपए के स्रोत पर किसी ने सवाल नहीं उठाया है।

किसी ने यह नहीं पूछा है कि भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है तो 100 करोड़ कैसे दिए जा रहे थे और कहां?

ऐसा लगता है कोई जवाब पहले से ही जानता है।

Abde Mannaan Yusuf की पोस्ट का अनुवाद।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments