Breaking News

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवान शहीद

राष्ट्रीय            Jun 03, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रविवार को पाकिस्तानी गोलीबाली व गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन नागरिक घायल हो गए। बीएसएफ सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना उकसावे के सीमा के परगवाल उपसेक्टर में अंधाधुंध गोलीबारी व गोलाबारी की।

सूत्रों के अनुसार, तड़के लगभग 3.30 बजे शुरू हुई गोलीबारी व गोलाबारी में बीएसएफ का एक कॉन्सटेबल और एक सहायक सबइंस्पेक्टर शहीद हो गए। हमारी फौजों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा, "दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।"

परगवाल के अलावा पाकिस्तानी रेंजर्स ने अखनूर सेक्टर में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

पुलिस ने कहा कि इस दौरान घायल हुए तीन नागरिकों को जम्मू के गवर्मेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इस संघर्षविराम से कुछ ही दिन पहले दोनों देशों के बीच संपूर्ण संघर्षविराम लागू करने पर सहमति बनी थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments