Breaking News

सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे 3 आतंकी ढेर

राष्ट्रीय            May 19, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सेना के सर्तक जवानों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया। प्रवक्ता ने कहा सेना के सतर्क जवानों ने सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी। आतंकवादियों का एक समूह भारतीय सीमा में कवनार क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने कहा, "जवानों द्वारा ललकारे जाने पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। माना जा रहा है कि इनके साथ आए दो अन्य आतंकवादी फरार हो गए। उनके कहीं और छिपे होने का अंदेशा है और उनकी तलाश जारी है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments