पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण 500 लोगों का पलायन

राष्ट्रीय            Feb 23, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास नागरिकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी के कारण 500 लोग अपना घर-बार छोड़कर पलायन कर गए हैं। पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने शुक्रवार को कहा, "उड़ी के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी के कारण 500 लोग सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए।"

उन्होंने कहा, "पुलिस उपायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोगों की देखरेख के लिए घटनास्थल पर मौजूद थे।"

पाकिस्तानी सेना 2018 की शुरुआत से नियंत्रण रेखा पर द्विपक्षीय संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments