Breaking News

आप नेता के घर ईडी के रेड, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में घोटाले के आरोप

खास खबर            Aug 26, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (मंगलवार) सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई दिल्ली में कथित ₹5,590 करोड़ के हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले के संबंध में की गई है। ED ने दिल्ली और आसपास के 12-13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला 2018-19 में दिल्ली सरकार द्वारा 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए स्वीकृत ₹5,590 करोड़ के प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है। इनमें ICU अस्पतालों का निर्माण 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन तीन साल बाद भी अधिकांश प्रोजेक्ट्स अधूरे हैं। जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं।

ये रहा अधूरा

₹800 करोड़ खर्च होने के बावजूद केवल 50% काम पूरा हुआ।

दिल्ली के LNJP अस्पताल की लागत ₹488 करोड़ से बढ़कर ₹1,135 करोड़ हो गई, बिना ठोस प्रगति के।

कई स्थानों पर बिना मंजूरी के निर्माण कार्य शुरू किए गए।

हॉस्पिटल इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) 2016 से लंबित है, जिसे जानबूझकर टालने का आरोप है।

ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है और Enforcement Case Information Report (ECIR) दर्ज की है। सौरभ भारद्वाज और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इस जांच के दायरे में हैं। सूत्रों का कहना है कि ED जल्द ही AAP के वरिष्ठ नेताओं को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है।

हॉस्पिटल घोटाले के अलावा, ईडी  ने आप  सरकार के कार्यकाल के दौरान CCTV प्रोजेक्ट (₹571 करोड़) और दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड घोटाले (₹207 करोड़) में भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में भी CBI और ACB जांच कर रही हैं।

इस छापेमारी पर सौरभ भारद्वाज या AAP की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, AAP ने पहले ऐसे मामलों को राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज किया है।

ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली की सियासत में हलचल मचा सकती है। जांच एजेंसी द्वारा जब्त किए गए संपत्तियों का मूल्य और अन्य विवरण अभी सामने नहीं आए हैं।

 


Tags:

malhaar-media ed-raid aap-leader-sourabh-bhardwaj scham-in-construction-of-hospital

इस खबर को शेयर करें


Comments