Breaking News

ड्राईवर की लापरवाही से सड़क हादसे में 6 बच्चों की मौत

राष्ट्रीय            Apr 11, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उन्हानी के पास सड़क हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल व सचिव व बस चालक को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आज गुरुवार 11 अप्रैल सुबह जीएल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी।

आरोप है कि इस दौरान बस ड्राइवर धर्मेंद्र ने शराब का सेवन कर रखा था। बस ओवरटेक करते समय पेड़ से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में बस में बैठे बच्चे घायल भी हो गए। हादसे में घायल बच्चों को लोगों द्वारा और कुछ को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।

वहां मौजूद लोगों ने बस चालक को काबू कर पुलिस के हवाले किया। जिसके बाद पुलिस ने बस चालक का मेडिकल करवाया। ड्राइवर ने शराब का सेवन किया हुआ था, शराब के नशे में चालक बस चला रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

इस दौरान डीएसपी मोहिंद्र सिंह और डीएसपी हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। एसपी ने मौके पर स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इसके बाद एसपी ने हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दक्षिण रेंज आईजी राजेंद्र कुमार भी कनीना पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया। आईजी ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा-निर्देशों में मामले में कार्रवाई के लिए सीआईए महेंद्रगढ़, साइबर सेल और थाना शहर कनीना की टीमों का गठन किया गया। एसपी निर्देशानुसार गठित टीमों ने बस चालक धर्मेंद्र वासी सेहलंग को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद टीमों ने छापामारी करते हुए स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति वासी कनीना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी होशियार सिंह कनीना स्कूल के सचिव को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments