Breaking News

भाजपा ने राज्यपाल से बहुमत साबित करने का मौका मांगा

राष्ट्रीय            May 15, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा ने मंगलवार शाम कहा कि उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने का मौका देने का आग्रह किया है। येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, "हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे हैं। हमने राज्यपाल से विधानसभा में बहुमत साबित करने का अवसर देने का आग्रह किया है। हम सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।"

येदियुरप्पा ने विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार व पार्टी नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की।

भाजपा के प्रवक्ता एस.शांताराम ने कहा, "चूंकि हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे हैं, इसलिए हमने राज्यपाल से नई सरकार बनाने के लिए समय देने की अपील की है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments