Breaking News

भाजपा सरकार कई मोर्चो पर विफल - राहुल

राष्ट्रीय            May 26, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार कृषि और विदेश नीति सहित कई मोर्चो पर विफल रही, लेकिन आत्मप्रचार बेहतरीन तरीके से किया। मोदी सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एक रिपोर्ट कार्ड ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार कृषि, विदेश नीति, तेल की कीमतों और रोजगार सृजन में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार ने नारे गढ़ने और आत्मप्रचार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने साथ ही सरकार को जुमलेबाज(मास्टर कम्युनिकेटर) और महत्वपूर्ण मुद्दों पर फिसड्डी बताया।

राहुल ने ट्वीट में कहा, "चार वर्ष का रिपोर्ट कार्ड- कृषि- एफ, विदेश नीति-एफ, तेल की कीमत- एफ, रोजगार सृजन- एफ, नारा सृजन- ए प्लस, आत्मप्रचार- ए प्लस, योग- बी माइनस।"



इस खबर को शेयर करें


Comments