Breaking News

भाजपा ने तुष्टिकरण की राजनीति को विकास की राजनीति से बदला - अमित शाह

राष्ट्रीय            May 26, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि 2019 में लोग फिर से प्रधानमंत्री मोदी को चुनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि तुष्टिकरण की राजनीति को विकास की राजनीति से बदलने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार 2022 तक सभी को घर मुहैया कराएगी। राजग शासन के चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की सफलताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने 'तुष्टिकरण, वंशवाद और जाति' की राजनीति को 'विकास और प्रदर्शन' की राजनीति से बदला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 'गरीबों और किसानों के लिए निर्णय लेने' में सक्षम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है।

शाह ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि लोग पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए वोट देंगे।"

उन्होंने कहा कि 2022 तक भारत में सभी के पास अपना घर होगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments