मल्हार मीडिया ब्यूरो।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां के माड़ इलाके में पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके की सर्चिंग जारी है। घटनास्थल पर भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसफ के इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित तीन जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से 5 AK-47 बरामद की है।
कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए हैं। यह मुठभेड़ छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में हुई। घायल जवानों को जंगल से निकाल लिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा दल मुठभेड़ स्थल पर भेजे गए हैं।
नक्सलियों का कमांडर मारा गया
मुठभेड़ के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों का कमांडर शंकर राव भी मारा गया है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से 29 शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से बड़ी संख्या में आधुनिक राइफल, सात एके 47 राइफल, 3 एलएमजी बरामद किये गये हैं। मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव पर 25 लाख का इनाम था।
नक्सलियों ने पहले किया था हमलाअघिकारियों ने बताया कि छोटेबेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो जवान घायल हो गए। पुलिस भी नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रही है।
Comments