Breaking News

खाद्य मंत्री ने दिए निर्देश,पेट्रोल पम्पों पर नि:शुल्क जन-प्रसाधन सुविधा हो अनिवार्य

राष्ट्रीय            Mar 07, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर जन-प्रसाधन के लिए नि:शुल्क पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

श्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार के संज्ञान में लाया गया था कि प्रदेश में लगभग 800 ऐसे मोटर स्पीड तथा हाई स्पीड डीजल आयल के फुटकर विक्रेताओं (पेट्रोल पम्प) द्वारा जन-साधारण के लिए नि:शुल्क शुद्ध पेयजल और शौचालय (प्रसाधन) सुविधा नहीं है।

इस विषय को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त निर्देश जारी किये गये हैं। आदेश पर अमल के लिए 2 माह की समय-सीमा रखी गई है।

 


Tags:

demand-to-give-separate-state-status-to-ladakh appointed-vice-president-of-development-authority atithi-shikshak-protes

इस खबर को शेयर करें


Comments