Breaking News

गिलगित-बाल्टिस्तान - भारत ने पाकिस्तान के रवैये पर जताई सख्त आपत्ति

राष्ट्रीय            May 28, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारत ने रविवार को पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को समन भेजकर गिलगित-बाल्टिस्तान मामले में इस्लामाबाद के आदेश पर सख्त आपत्ति जताई। गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारत में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को आज समन भेजकर पाकिस्तान सरकार के तथाकथित गिलगित बाल्टिस्तान आदेश 2018 का कड़ा विरोध किया गया है।

मंत्रालय ने कहा, "साफ-साफ बता दिया गया है कि 1947 के परिग्रहण के आधार पर तथाकथित गिलगित-बाल्टिस्तान समेत संपूर्ण जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। बलपूर्वक व अवैध तरीके से कब्जा करने से पाकिस्तान के पास प्रदेश के किसी भी हिस्से का दर्जा बदलने के किसी भी कार्रवाई करने का कोई कानूनी आधार नहीं है और यह पूर्णरूप से अस्वीकार्य है। अधिग्रहीत क्षेत्रों का दर्जा बदलने के बजाय पाकिस्तान को तुरंत सभी क्षेत्रों से अवैध कब्जा हटा लेना चाहिए।"

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खाकन अब्बासी ने रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए एक सुधार पैकेज को लागू करने की घोषणा की, जिस पर काफी शोरशराबा मचा। स्थानीय विधानसभा में सदस्यों ने जोरदार तरीके से इसका विरोध किया।

अब्बासी ने 31वें संविधान संशोधन का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान की संसद ने जनजातीय क्षेत्र और वहां की जनता को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रपति की शक्ति समाप्त करते हुए एक संवैधानिक संशोधन विधेयक पारित किया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments