Breaking News

मैप पर गलत रास्ता दिखाने पर गूगल की सफाई

राष्ट्रीय            Nov 27, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाए जाने पर एक कार हादसा हुआ था. इस मामले में लोक निर्माण विभाग के चार लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द मुक़दमा दर्ज हुआ है.

अब पुलिस को दी गई तहरीर में गूगल मैप्स के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी ज़िम्मेदार माना गया है. इस मामले पर अब गूगल (Google) ने भी अपना जवाब दिया है. आइए जानते हैं क्या है मामला.

क्या है मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार की सुबह एक लापरवाही की वजह से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि ये युवक गूगल मैप्स को देखकर एक पुल पर चढ़ गए थे.

यह पुल अभी पूरी तरह तैयार नहीं था और कार आगे जाकर सीधा नीचे गिर गई.

इस मामले में गूगल मैप्स के क्षेत्रीय प्रबंधक के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज करने की मांग की गई है. इस बीच, गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि वो इस मामले की जांच में सहयोग करेंगे.

गूगल ने क्या कहा

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि 'मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है. हम लोग संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और जांच में अपना सहयोग दे रहे हैं.'

मरने वालों में 30 साल के नितिन कुमार और उनके चचेरे भाई अमित कुमार और अजीत कुमार हैं. नितिन और अमित फ़र्रूख़ाबाद के रहने वाले थे. वहीं, अजीत उनके दूर के रिश्तेदार लगते हैं. वे मैनपुरी के रहने वाले थे.

नितिन और अजीत गुरूग्राम में ड्राइवर के तौर पर काम करते थे.

ये तीनों ही लोग गुरूग्राम से निकले थे और बदायूँ के दातागंज की तरफ़ से रामगंगा पुल पर चढ़े थे. हादसे में मारे गए तीनों युवक पारिवारिक शादी में बरेली के फ़रीदपुर जा रहे थे.

 


Tags:

google-map-wron-way

इस खबर को शेयर करें


Comments