Breaking News

सरकारी एजेंसियों ने 10 मई तक खरीदा 309 लाख टन गेहूं

राष्ट्रीय            May 10, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

सरकारी एजेंसियों ने देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक प्रदेशों के किसानों से 309 लाख टन गेहूं खरीद पूरी कर ली है और खरीद की प्रक्रिया अभी जारी है। खरीद एजेंसियों की सूत्रों के अनुसार कुछ जगहों पर खरीद पूरी रफ्तार के साथ चल रही है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई 2018 तक देशभर में सरकारी एजेंसियों ने 309 लाख टन गेहूं की खरीद की जबकि पिछले साल इस समय तक 270 लाख टन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। इस साल गेहूं खरीद की रफ्तार पर गौर करें तो केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 320 लाख टन से काफी ज्यादा गेहूं खरीद की होने की संभावना दिखती है। मई के प्रथम पखवाड़े में ही 320 लाख टन का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है। खरीद एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश को छोड़ बाकी जगहों पर गेहूं खरीद अभी जोरों पर है।

पंजाब और हरियाणा में गेहूं खरीद का लक्ष्य पहले ही पूरा हो चुका है। मगर, सरकारी एजेंसियां अभी तक गेहूं खरीद रही है।

एफसीआई कं आंकड़ों के अनुसार, 10 मई तक पंजाब में गेहूं की खरीद 123 लाख टन पूरी हो चुकी थी जबकि पिछले साल समान अवधि के दौरान 114 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने 85 लाख टन गेहूं खरीद लिया है जबकि पिछले साल 73 लाख टन ही इस समय तक खरीद हो पाई थी। मध्य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद 59 लाख टन हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 57 लाख टन हो पाई थी। उत्तर प्रदेश में सरकारी एजेंसियों ने पिछले साल से दोगुना 28 लाख टन गेहूं किसानों से खरीदा है और खरीद जोरों पर है।

राजस्थान में 12 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक नौ लाख टन हो पाई थी।

सरकारी एजेंसियों ने गुजरात,उत्तराखंड और चंडीगढ़ में क्रमश: 32,000 टन, 56,000 टन और 13,00 टन गेहूं खरीदा है जबकि पिछले साल तीन प्रदेशों में समान अवधि में क्रमश: 4,000 टन, 8,000 टन और 7,000 टन गेहूं की खरीद हो पाई थी।

पिछले साल सेंट्रल पूल के लिए सरकारी एजेंसियों ने 308 लाख गेहूं खरीदा था। सरकारी एजेंसियां किसानों से गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विं टल पर खरीद कर रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments