Breaking News

सरकार ईंधन कीमतों को लेकर चिंतित - नकवी

राष्ट्रीय            Jun 03, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पणजी में एक अभियान में कहा कि सरकार ईंधन कीमतों को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा, "जब भी पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें बढ़ती हैं, लोगों के साथ हम भी चिंतित होते हैं। हमारी पार्टी जब विपक्ष में थी तो हमने पेट्रोलियम में किसी तरह की वृद्धि का विरोध किया था, क्योंकि विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम थी।"

उन्होंने कहा, "जहां तक मौजूदा वृद्धि की बात है, पेट्रोलियम मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि हम उस दिशा (कम करने) में काम कर रहे हैं और यह चिंता की बात है।"

नकवी सत्तारूढ़ भाजपा के 'ट्रांसफॉमिर्ंग इंडिया' अभियान के लिए गोवा में थे, जिसके तहत मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों के प्रचार के लिए वरिष्ठ नेता देश भर का दौरा कर रहे हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments