Breaking News

हिमाचल के फौजी जवान अरविंद सिंह कश्मीर में शहीद

राष्ट्रीय            Sep 14, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश के एक और लाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. कश्मीर के बारमुला में आतंकियों से एनकाउंटर में हिमाचल प्रदेश के सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए हैं.

बीते शुक्रवार को वह एनकाउंटर में घायल हो गए थे और बाद में शहीद हो गए. सिपाही अरविंद सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन के हथौल गांव के रहने वाले थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जानकारी के अनुसार, शहीद अरविंद सिंह के भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं. दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है.

अरविंद हमीरपुर के नादौन के कांगो के हथौल के रहने वाले थे. फिलहाल, परिवार को सूचना मिली है और सूचना के बाद इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है.

हिमाचल के जवान की शहादत पर सीएम सुक्खू ने दुख जताया है. सीएम ने शोक संदेश में लिखा कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन, कांगो के हथौल गांव निवासी वीर जवान अरविंद सिंह जी की शहादत का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. आपकी अमर शहादत को यह देश कभी नहीं भूल पाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.

गौरतलब है कि कश्मीर के बारमूला के तपर इलाके में यह एनकाउंटर बीते 24 घंटे से चल रहा है. इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए हैं. जबकि दो अन्य घायल हैं. सेना ने अब तक 3 आतंकियों को ढेर भी किया है. सेना की तरफ से मिली आधिकारिक जानकारी में अपने दो जवानों की शहादत पर अफसरों ने शोक जताया है.

वहीं, सूचना यह भी है कि घायल दो अन्य जवानों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है. बता दें कि दो दिन पहले भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को कश्मीर में ढेर किया था. हालांकि, लगातार कश्मीर में विधानसभा आतंकी हमले हो रहे हैं.

 


Tags:

himachal-jawan-sahheed-in-baramoola

इस खबर को शेयर करें


Comments