Breaking News

वकील पर 5 लाख का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट बोला अदालत का माहौल खराब किया

राष्ट्रीय            Apr 22, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एक वकील को सर्वोच्च अदालत ने जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं कोर्ट ने अदालत का माहौल खराब करने के लिए वकील पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया। कोर्ट ने वकील से कहा कि आपने याचिका लगाकर अदालत का माहौल खराब किया है।

यह जुर्माना जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने वकील संदीप तोडी पर लगाया है। बेंच ने उनकी याचिका पर आपत्ति जताई। इस मामले में वकील संदीप तोडी खुद ही याचिकाकर्ता थे। कोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति तो दे दी। लेकिन साथ में आदेश दिया कि 5 लाख रुपये का जुर्माना NALSA (नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) के खाते में चार हफ्तों के अंदर जमा करें।

सुनवाई के दौरान जस्टिस नाथ ने वकील से कहा कि आपने इस कोर्ट का माहौल खराब कर दिया है। कोई भी समझदार वकील संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत ऐसी बेकार याचिका दायर नहीं करेगा। कोर्ट ने कहा कि अगर हम याचिका को आसानी से वापस लेने की अनुमति देते हैं, तो गलत संदेश जाएगा। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि संवैधानिक उपायों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि संविधान का अनुच्छेद 32 नागरिकों को मौलिक अधिकारों के उल्लंघन पर सीधे सुप्रीम कोर्ट में जाने का अधिकार देता है।

दरअसल, वकील ने याचिका 25 मार्च को दायर की थी। इसमें मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के 25 सितंबर, 2019 के आदेश जिसमें नेहा तोडी (जिन्हें नेहा सीताराम अग्रवाल के नाम से भी जाना जाता है) को दी गई राहत पर एकतरफा रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिका में भारत सरकार, फैमिली कोर्ट, मुंबई और बॉम्बे हाई कोर्ट को प्रतिवादी बनाया गया था। कोर्ट ने मामले को 6 सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। कोर्ट यह देखेगा कि जुर्माना जमा किया गया है या नहीं।

 बता दें कि NALSA एक संस्था है, जो जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करती है। वकील तोडी जुर्माने के तौर पर जो पैसे जमा करेंगे वह NALSA के काम आएगा। इससे जरूरतमंद लोगों को कानूनी मदद मिल सकेगी।

 


Tags:

supreme-court-of-india

इस खबर को शेयर करें


Comments